सीएम साय पहुंचे नारायणपुर का बासिंग कैंप, नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से मिले; कई विकास कार्यों की घोषणा

नारायणपुर। बस्तर में अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में चलाया गया, जिसमें नक्सली लीडर बवस राजू समेत 27 नक्सली मारे गए। इस ऐतिहासिक अभियान के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नारायणपुर जिले के बासिंग कैंप का दौरा किया और दो दिन पूर्व अबूझमाड़ में हुए सफल नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने जवानों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया और उनके साहस की सराहना की।

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर बासिंग कैंप में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की घोषणाएं भी कीं, जिनमें बुनियादी ढांचे से लेकर शिक्षा और खेल सुविधाओं तक का समावेश है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जवानों की सुरक्षा और आदिवासी अंचलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उनके नेतृत्व में राज्य सरकार अबूझमाड़ सहित सुदूर वनांचल क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री द्वारा की गई प्रमुख घोषणाएं:

  1. ग्राम मुरहापदर में 20 लाख रुपये की लागत से पुलिया निर्माण।
  2. बासिंग में 10 लाख रुपये की लागत से खेल मैदान की स्वीकृति।
  3. बासिंग के बालक आश्रम एवं माध्यमिक शाला की मरम्मत हेतु 10 लाख रुपये की स्वीकृति।
  4. ग्राम मुरहापदर और एहनार में 24 लाख रुपये की लागत से दो नवीन आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण।
  5. ग्राम बासिंग में हाट बाजार से बस्ती तक 500 मीटर सीसी सड़क हेतु 25 लाख रुपये की स्वीकृति।
  6. ग्राम कुंदला, बासिंग और मुरहापदर में नवीन घोटूल निर्माण के लिए 15 लाख रुपये की स्वीकृति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *