प्रशासन की निष्क्रियता पर जताई नाराज़गी, सबूतों के साथ सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी
पाटन। पाटन क्षेत्र के ग्राम उफरा में लंबे समय से चल रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 12 मार्च को एसडीएम पाटन से शिकायत किए जाने के बावजूद कार्रवाई न होने से नाराज कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विश्रामगृह पाटन में पत्रकार वार्ता आयोजित कर प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस जिला महासचिव प्रशांत शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन लगातार जारी है। समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित होने के बावजूद खनन माफिया बेखौफ होकर चैन मशीनों की मदद से रेत निकाल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी वाहनों को ऊंचे दामों पर रेत लोड की जा रही है और सरकार को लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है। शुक्ला ने कहा कि इस पूरे खेल में कुछ प्रभावशाली ठेकेदार और रसूखदार शामिल हैं, जिन्हें प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है।
कार्यकर्ता नीरज सोनी ने कहा कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि के समय बड़े पैमाने पर रेत की खुदाई हो रही है। अब तक लगभग 400 ट्रिप से अधिक रेत का अवैध उत्खनन कर उसका भंडारण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यह पूरा कारोबार खनिज विभाग की जानकारी में होते हुए भी बेरोकटोक चल रहा है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि पत्रकार वार्ता से पहले मंगलवार को एसडीएम पाटन को ज्ञापन सौंपकर अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई। साथ ही फोटो और वीडियो साक्ष्य भी प्रस्तुत किए गए। एसडीएम ने तहसीलदार को जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता प्रशांत शुक्ला, नीरज सोनी, गोपाल देवांगन, युवराज साहू, मनोज वर्मा, ऋषि तिवारी, दिलेश्वर समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।