दुर्ग। छत्तीसगढ़ में सहकारिता और कृषि क्षेत्र को एक बार फिर अनुभवी एवं संघर्षशील नेतृत्व मिला है। सहकारिता एवं किसानों के हितों के लिए वर्षों से समर्पित रहे वरिष्ठ नेता प्रीतपाल बेलचंदन को दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (अविभाजित दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिला) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि प्रीतपाल बेलचंदन का नाम सहकारिता आंदोलन और किसान हितों के संघर्ष का पर्याय रहा है। परिस्थितियां चाहे जैसी भी रही हों, उन्होंने हमेशा सरकार, जिला और प्रदेश स्तर पर किसानों एवं सहकारी संस्थाओं के अधिकारों के लिए मजबूती से आवाज उठाई। दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर उन्होंने सदैव किसान हितों को सर्वोपरि रखा, जिसका परिणाम है कि वर्षों बाद उन्हें यह महत्वपूर्ण और जिम्मेदार पद सौंपा गया है।
उनकी नियुक्ति से सहकारिता क्षेत्र में नई ऊर्जा और पारदर्शिता आने की उम्मीद जताई जा रही है। किसानों, सहकारी समितियों और बैंक से जुड़े हितधारकों में इस निर्णय को लेकर उत्साह का माहौल है। माना जा रहा है कि उनके अनुभव और संघर्षशील नेतृत्व से दुर्ग संभाग के सहकारी बैंकिंग तंत्र को मजबूती मिलेगी और किसानों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।