रायपुर : राज्योत्सव के मंच से उभरेगा डिजिटल और विकसित छत्तीसगढ़ — ‘नई सोच, नया छत्तीसगढ़’ थीम पर होगा भव्य रजत उत्सव

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष राज्य सरकार रजत जयंती राज्योत्सव को ऐतिहासिक और आधुनिक स्वरूप में मनाने जा रही है। राजधानी नवा रायपुर में आगामी 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस वर्ष का राज्योत्सव ‘नई सोच, नया छत्तीसगढ़’ थीम पर आधारित होगा, जो राज्य के डिजिटल, सांस्कृतिक और विकासशील स्वरूप का प्रतीक बनेगा। तैयारियां जोरों पर हैं और राजधानी नवा रायपुर सजने लगी है।

पीएम मोदी करेंगे कई ऐतिहासिक परियोजनाओं का लोकार्पण
राज्योत्सव के शुभारंभ के साथ प्रधानमंत्री मोदी देश के पहले आदिवासी डिजिटल संग्रहालय, नया विधानसभा भवन, और ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शांति शिखर अकादमी का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे सत्य सांई हॉस्पिटल में हृदय उपचार से लाभान्वित बच्चों से मुलाकात भी करेंगे।

संस्कृति मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा
संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने राज्योत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्योत्सव स्थल पर राज्य सरकार के विभागों और केंद्र सरकार के उपक्रमों की आकर्षक प्रदर्शनी, फूड जोन, शिल्पग्राम और मनोरंजन स्टॉल लगाए जाएंगे। मुख्य मंच पर हर दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी, जिनमें देश-विदेश के कलाकार भाग लेंगे। अग्रवाल ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में राज्योत्सव में शामिल होकर राज्य की गौरवगाथा से जुड़ें। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर मनाया जा रहा यह उत्सव, हमारी गौरवमयी विकास यात्रा का प्रतीक है।

डिजिटल तकनीक से सजेगा आदिवासी संग्रहालय
नवा रायपुर में बन रहा देश का पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय राज्य के जननायकों, वीरता और लोकसंस्कृति की गाथा को वर्चुअल रियलिटी और डिजिटल इंटरएक्टिव तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत करेगा। यहां एआई आधारित स्वचालित कैमरे लगाए गए हैं, जो आगंतुकों की तस्वीरें पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में स्वतः तैयार करेंगे।
भव्यता और सुविधाओं से सजेगा राज्योत्सव स्थल
राज्योत्सव स्थल पर तीन विशाल डोम बनाए जा रहे हैं, जिनमें 60 एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं। 40 हजार वाहनों की पार्किंग, 300 शौचालय, 20-बेड का अस्थायी अस्पताल, आईसीयू यूनिट और 25 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। साथ ही, नए चौराहों का सौंदर्यीकरण और प्रकाश व्यवस्था का कार्य अंतिम चरण में है।
मुख्य आकर्षण
इस पांच दिवसीय उत्सव में भारतीय वायुसेना का सूर्यकिरण एयर शो,हस्तशिल्प प्रदर्शनी,स्थानीय उत्पादों के स्टॉल,डिजिटल एक्सपीरियंस जोन, और वीआर जोन मुख्य आकर्षण होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *