बाल दिवस पर सेजस बेल्हारी में दोहरी खुशी : 49 छात्राओं को साइकिलें, वरिष्ठ विद्यार्थियों ने निभाई ‘एक दिन के टीचर’ की भूमिका

बाल दिवस पर सेजस बेल्हारी में दोहरी खुशी : 49 छात्राओं को साइकिलें, वरिष्ठ विद्यार्थियों ने निभाई ‘एक दिन के टीचर’ की भूमिका

जामगांव आर। स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेल्हारी में इस वर्ष बाल दिवस उल्लास और गतिविधियों से सराबोर रहा। राज्य शासन की सरस्वती सायकिल योजना के तहत कक्षा 9वीं की 49 छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें प्रदान की गईं। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरों पर खुशी झलक उठी, वहीं विद्यालय ने इसे बाल दिवस का विशेष उपहार बताया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में “एक दिन के लिए बच्चे बने टीचर” गतिविधि भी आयोजित की गई। इसमें हिंदी माध्यम के कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने स्टूडेंट–टीचर की भूमिका निभाकर कक्षा 9वीं और 10वीं के बच्चों को पढ़ाया तथा उनका मार्गदर्शन किया। इस अनोखे अनुभव ने वरिष्ठ छात्रों की नेतृत्व क्षमता को बढ़ाया, जबकि जूनियर विद्यार्थियों में सीखने का उत्साह दोगुना हो गया।

सेजेस इंग्लिश माध्यम के विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए आनंद मेले ने कार्यक्रम में और रंग भर दिए। बच्चों ने खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगाए और विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनीष चंद्राकर, संस्था प्रमुख वाय.के.साहू, सरपंच अमित अग्रवाल, पालक समिति अध्यक्ष महेश साहू, योजना प्रभारी टी.एल. साहू सहित बड़ी संख्या में पालक और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

मौके पर सेजेस अध्यक्ष मनीष चंद्राकर ने कहा कि सरस्वती सायकिल योजना छात्राओं को स्वावलंबी बनाती है और उनके लिए विद्यालय आने-जाने को सहज बनाती है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘एक दिन के टीचर’ गतिविधि बच्चों में जिम्मेदारी, नेतृत्व और आत्मविश्वास का विकास करती है। संस्था प्रमुख वाय.के. साहू ने कहा कि बाल दिवस जैसे अवसर बच्चों को नई ऊर्जा देने का अवसर होते हैं। आज मिली साइकिलें छात्राओं की शिक्षा यात्रा को और मजबूत करेंगी।

कार्यक्रम में शिक्षक तोषण लाल साहू, कौशर अंजुम, व्याख्याता यू.के. पटेल, बी.आर. साहू, नीता वर्मा, किशोर जायसवाल, गीतांजलि खुटैल, धारा साहू, अमन सोनी, तुषार कामरे, मिथलेश कौशिक, तथा पालक दिनेश चंद्राकर, मुकेश चंद्राकर, नंदकुमार निषाद, महेश साहू, दुष्यंत देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन, लेखराम साहू, डिगेश्वर देवांगन, योगेश साहू, कनक साहू, हेमंत प्रजापति, भूषण ठाकुर सहित अनेक ग्रामीणजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *