पाटन। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपेश बघेल ने क्षेत्र के पाटन क्षेत्र में ग्रामीण विकास को नई दिशा देते हुए कुल ₹2 करोड़ 78 लाख 55 हजार की राशि से विभिन्न विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इस घोषणा के बाद पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने इस निर्णय पर आभार व्यक्त किया है। विधायक प्रतिनिधि अशोक साहू ने बताया कि श्री बघेल के पाटन दौरे के दौरान ग्रामीणों की मांगों पर निर्णय लेते हुए ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन, सीसी रोड, कलामंच, नाली निर्माण, प्रतिक्षालय, बाउंड्रीवाल सहित अनेक जनोपयोगी कार्यों को स्वीकृति दी गई। इन परियोजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ता मिलेगी और स्थानीय नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी।
★ स्वीकृत कार्यों में प्रमुख रूप से शामिल हैं —
सामुदायिक भवन निर्माण – ग्राम खपरी, चुलगहन, केसरा, रूही, अचानकपुर, असोगा, निपानी, सोनपुर, बोहारडीह, गुजरा, नारधी, सेलूद आदि में (प्रत्येक ₹6.50 लाख से ₹10 लाख तक)।
सीसी रोड एवं नाली निर्माण – ग्राम कसही, तर्रा, केसरा, जामगांव आर, सुरपा, अरमरीखुर्द, बेल्हारी, आगेसरा, नवागांव बी, चंगोरी, कुम्हली, देमार आदि में (₹5.20 लाख से ₹5.50 लाख तक)।
कलामंच एवं मंच निर्माण – ग्राम सावनी, देमार, पाहंदा, कौही, धौराभाठा, मटंग आदि में (₹3 लाख से ₹10 लाख तक)।
आहाता, बाउंड्रीवाल एवं प्रतिक्षालय निर्माण – ग्राम गुढियारी, पतोरा, खम्हरिया खुर्द, मटंग, चुलगहन, उमरपोटी, गातापार, मटिया आदि में (₹4 लाख से ₹6.50 लाख तक)।
सौंदर्यीकरण कार्य एवं अन्य निर्माण – संत कबीर आश्रम सेलूद, रामायण स्थल छाटा, एवं शौचालय निर्माण खर्रा ग्राम में।
इन सभी कार्यों की कुल लागत ₹2,78,55,000 (दो करोड़ अठहत्तर लाख पचपन हजार रुपये मात्र) है। इस घोषणा से पाटन क्षेत्र के ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह स्वीकृति क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का प्रतीक है। वर्षों से लंबित जनसुविधा संबंधी मांगों को क्षेत्रीय विधायक द्वारा पूरा किया जाना ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत है।।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भूपेश बघेल का यह निर्णय उनके संवेदनशील नेतृत्व और जनकल्याणकारी सोच को दर्शाता है।