रानीतराई। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर न्यू आनंद बाल समाज दुर्गोत्सव समिति एवं ग्रामवासियों के सहयोग से धर्म नगरी कौही के बजरंग चौक में माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा विराजमान की गई है। इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच लीना साहू ने की, विशेष अतिथि के रूप में रमन टिकरिहा (पूर्व जनपद सभापति), मनोरमा टिकरिहा (पूर्व सरपंच), डॉ. नोहर साहू (पूर्व जनपद प्रतिनिधि), हेमलाल सोनकर (उपसरपंच), संतराम निषाद, तुलाराम साहू, रामकुमार सोनकर, राजेश तिवारी, मूलचंद साहू सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना से किया और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की मंगलकामना की। मुख्य अतिथि अशोक साहू ने कहा कि धर्म नगरी कौही में भक्ति, शक्ति और उपासना का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। सनातन धर्म के प्रति समर्पण और त्याग की भावना से आस्था, संस्कृति और परंपरा को जीवंत बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा क्षेत्र के विकास और धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों में दिए गए योगदान का उल्लेख किया।
विशेष अतिथि रमन टिकरिहा ने कहा कि भक्ति भाव से मातारानी की आराधना करने पर नकारात्मकता दूर होती है और जीवन में अद्भुत शक्ति प्राप्त होती है। अध्यक्षता कर रही सरपंच लीना साहू ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत-अभिनंदन किया और नवरात्रि की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
इस अवसर पर मिंटू तिवारी, सोमेश्वर ठाकुर, कृष्ण कुमार सोनकर, ओज़श शर्मा, लवण ठाकुर, शिवकुमार पांडे, तिलोचन साहू, सुखचैन निर्मल, अमरसिंह निषाद, नारायण सोनकर, जयप्रकाश पांडे, लोकेश्वर साहू, किशोर सोनकर, जितेंद्र निषाद, उकेश साहू, छनू ठाकुर, सुरेश ठाकुर, दिलीप साहू, भगवान सिंह निषाद, गजानंद ठाकुर, कोमल ठाकुर, गिरवर निषाद, रामेश्वर साहू, उत्तम सोनकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।