जामगांव आर। दक्षिण पाटन के ग्राम पंचायत आगेसरा में खारुन तट स्थित ऐतिहासिक मां वृंदा देवी (डिंडा कपाट) धाम में इस वर्ष शारदीय क्वांर नवरात्रि की तैयारियां बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ की जा रही हैं। मंदिर, जिसका निर्माण 12वीं से 14वीं शताब्दी के मध्य माना जाता है, अब नए रूप में भक्तों का स्वागत करेगा।
भक्तों की वर्षों पुरानी अभिलाषा के अनुरूप मां के गर्भगृह में भव्य आसन निर्माण कार्य 20 सितम्बर 2025 को पूर्ण हुआ। सरपंच रमाकांत साहू ने जानकारी दी कि वर्ष 1984 के बाद पहली बार भक्तजनों के सहयोग से यह कार्य संपन्न हुआ। आसन की डिजाइनिंग और पेंटिंग कार्य का जिम्मा स्थानीय कलाकार श्री छबलू राम साहू, अजय साहू एवं जागेश्वर साहू (आगेसरा) ने निभाया।
मंदिर में 22 सितम्बर 2025 से नवरात्रि महोत्सव की शुरुआत होगी। इस दौरान भक्तजन अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु ज्योत प्रज्वलन करेंगे। तेल ज्योत जलाने के लिए 901 रुपये एवं घी ज्योत जलाने हेतु 1601 रुपये की राशि निर्धारित की गई है।।विशेष आयोजन अंतर्गत 27 सितम्बर पंचमी एवं 30 सितम्बर महाअष्टमी के दिन हवन, पूजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन माता के दरबार में होगा। ग्रामवासियों ने बताया कि गर्भगृह में भव्य आसन निर्माण पूरा होना उनके लिए आस्था और गर्व का विषय है। भक्तों का यह वर्षों पुराना सपना आखिरकार साकार हो गया है।