रायपुर/ परिवहन विभाग ने प्रदेश के वाहन चालकों को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने के लिए 15 अप्रैल तक का अतिरिक्त समय दिया है। पहले अंतिम तिथि 3 अप्रैल तय की गई थी, लेकिन अब वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से 15 अप्रैल तक का मौका दिया गया है। 16 अप्रैल से प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नंबर प्लेट नहीं लगवाने वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन मालिकों को 500 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।
प्रदेश में करीब 40 लाख और रायपुर जिले में 10 लाख से अधिक वाहनों में एचएसआरपी लगाई जानी है। हालांकि अब तक केवल 60 हजार वाहनों में ही नंबर प्लेट बदली गई है। परिवहन विभाग लगातार वाहन मालिकों से अपील कर रहा है कि वे समय रहते अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा लें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके। एचएसआरपी लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है।