हरेली पर बेल्हारी में युवाओं की हरित सौगात — रुद्राक्ष वाटिका में वनस्पति पूजन और वृक्षारोपण, श्मशान पथ पर रोपे गए कदंब

जामगांव आर। छत्तीसगढ़ की प्रकृति–प्रधान परंपरा को आत्मसात करते हुए ग्राम बेल्हारी समाज सेवी संस्था युवा मित्र मंडल से जुड़े युवाओं ने हरेली तिहार के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनुकरणीय पहल करते हुए रुद्राक्ष वाटिका परिसर में वनस्पति पूजन कर धरती माता का वंदन किया गया, श्मशान पथ क्षेत्र में कदंब के पौधों का रोपण कर हरेली त्यौहार मनाया गया। पं. सनत शर्मा ने विधिवत वनस्पति पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि हरेली केवल पर्व नहीं, प्रकृति के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। वृक्षारोपण हमारी संस्कृति का हिस्सा है और यह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण देने की जिम्मेदारी भी है।

उपसरपंच मनीष चन्द्राकर ने कहा कि हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की जीवंत परंपरा है, जो हमें धरती, खेती और हरियाली से जोड़ती है। ऐसे सामूहिक प्रयास गांव की सुंदरता और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। शिक्षक ताराचंद महतो ने भी इस अवसर पर कहा कि प्रकृति के बिना जीवन अधूरा है। हरेली पर्व हमें याद दिलाता है कि हमें अपने पर्यावरण के प्रति कृतज्ञ और सजग रहना चाहिए। कार्यक्रम में कुंदन सिन्हा, महेश मेश्राम, भूषण चन्द्राकर, लोकनाथ यादव,परमेश्वर यादव सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे। आयोजकों ने ग्रामवासियों से अपील की कि वे भी अपने घर, आंगन, श्मशान, गौठान और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर वृक्ष लगाएं तथा पर्यावरण रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *