छत्तीसगढ़-आंध्र सीमा पर बड़ी मुठभेड़ : ग्रेहाउंड्स ने 40 लाख के इनामी नक्सली गजरला रवि समेत तीन टॉप कमांडर किए ढेर

YC न्यूज़ डेस्क। छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर स्थित मारेडपल्ली जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। आंध्रप्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में चल रही इस मुठभेड़ में ग्रेहाउंड्स फोर्स ने नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी सदस्य गजरला रवि, उसकी पत्नी अरुणा और एक अन्य शीर्ष माओवादी कैडर को मार गिराया है।

गजरला रवि, जिस पर 40 लाख रुपए का इनाम घोषित था, बीते एक दशक से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था। 2012 में उसने बीएसएफ पर हमला कर कमांडेंट समेत तीन जवानों की हत्या की थी और हथियार लूट लिए थे। इसके बाद से वह छत्तीसगढ़ में सक्रिय था और लंबे समय से फरार चल रहा था।

मुठभेड़ में मारी गई अरुणा, नक्सली लीडर चलपति की पत्नी थी। उस पर भी आंध्र सरकार ने 20 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। अल्लूरी सीताराम जिले के एसपी अमित बरदार ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि एनकाउंटर अभी जारी है और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

लगातार गिर रहे शीर्ष नक्सली

यह मुठभेड़ ऐसे समय हो रही है जब बीते दो सप्ताह में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने दो बड़े नक्सली नेताओं को मार गिराया है:

  • 13 दिन पहले, नेशनल पार्क एरिया में सेंट्रल कमेटी सदस्य सुधाकर उर्फ नर सिंहाचलम को जवानों ने ढेर किया था। वह तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में वांटेड था और उस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम था।
  • 12 दिन पहले, बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में भास्कर नामक नक्सली को मुठभेड़ में मारा गया। उस पर 45 लाख का इनाम था। मुठभेड़ के बाद जवानों ने उससे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए थे।

नक्सल ऑपरेशन में बढ़ी तेजी

राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियानों में हाल के दिनों में काफी तेजी आई है। टॉप लीडरों के मारे जाने से माओवादी संगठन के नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है। सूत्रों के मुताबिक, ग्रेहाउंड्स और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई आगामी दिनों में और तेज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *