HM अमित शाह की चेतावनी और साय सरकार की नीति का असर—बीजापुर में 103 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, 1.06 करोड़ के इनामी भी शामिल

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले में 103 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। इनमें 1.06 करोड़ रुपये के इनामी 49 नक्सली भी शामिल हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक आत्मसमर्पण है, जो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा के हालिया बयानों के बाद हुआ है।

कुछ दिन पहले अमित शाह ने सख्त चेतावनी दी थी कि नक्सली “रेड कार्पेट पर सरेंडर करें, वरना गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा।” वहीं गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी स्पष्ट किया था कि युद्धविराम की कोई योजना नहीं है, नक्सलियों को हिंसा छोड़कर सरकार की पुनर्वास नीति अपनानी चाहिए। तीन दिन बाद ही बस्तर में यह ऐतिहासिक सरेंडर हुआ।

सरेंडर करने वालों में बड़े नक्सली शामिल
सरेंडर करने वालों में 8 लाख के इनामी डीवीसीएम लच्छु पूनेम उर्फ संतोष, पीपीसीएम गुड्डू फरसा, भीमा सोढी और डॉक्टर टीम की सदस्य सुखमती ओयाम समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा 5 लाख के इनामी एसीएम अर्जुन माडवी और कम्यूनिकेशन टीम कमांडर मुका कुंजाम भी सरेंडर सूची में हैं।

सरकार की नीति और फोर्स का दबाव
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि “सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025 और नियद नेल्लानार योजना ने नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने की प्रेरणा दी है।”
सरेंडर करने वालों का रेड कार्पेट पर स्वागत किया गया। उन्हें 50 हजार रुपये नकद प्रोत्साहन राशि, जमीन और रोजगार देने का प्रावधान है। हथियार जमा करने पर अतिरिक्त इनाम भी दिया जाएगा।

नक्सलवाद पर निर्णायक लड़ाई
पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आत्मसमर्पण नक्सलियों की संख्या बढ़ने से संगठन कमजोर हो रहा है और अब निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है। 2024 से अब तक 1890 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, 1100 से अधिक गिरफ्तार हुए हैं और 282 नक्सली मारे गए हैं।

फोर्स को मदद कर रहे पूर्व नक्सली
डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) में शामिल आत्मसमर्पित नक्सली सुरक्षा बलों को न केवल जंगलवार की जानकारी दे रहे हैं, बल्कि छिपे ठिकानों तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यही वजह है कि हाल के महीनों में नक्सली संगठन को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर दौरे पर रहेंगे। वे बस्तर दशहरा महोत्सव में शामिल होने के साथ नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *