कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में धर्मांतरण के गंभीर आरोपों के बीच होली किंडम स्कूल के संचालक जोस थॉमस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि जोस थॉमस लोगों को चमत्कारी इलाज और आर्थिक सहायता का झांसा देकर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहे थे। यह कार्रवाई आदर्श नगर में आयोजित एक तथाकथित ‘चंगाई सभा’ के दौरान हुए भारी हंगामे के बाद की गई। इस सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे, जहां दावा किया गया कि बीमारियों का इलाज केवल प्रार्थना से संभव है।
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इस कार्यक्रम का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश है, जिसके जरिए भोले-भाले लोगों को गुमराह कर उनका धर्म बदला जा रहा है। विरोध के दौरान सभा में भारी हंगामा हुआ, जिससे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जोस थॉमस को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी कृष्णा चंद्राकर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि “प्रारंभिक जांच में धर्मांतरण के आरोपों की पुष्टि हुई है। आरोपी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।”
इस मामले ने जिलेभर में सनसनी फैला दी है। धर्म के नाम पर चल रहे इस तरह के आयोजनों और उनकी आड़ में हो रहे कथित धर्मांतरण को लेकर अब प्रशासन पर कड़ी निगरानी की मांग उठने लगी है।