दुर्ग, 23 अक्टूबर 2025। दीपावली पर्व के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुर्ग जिला पुलिस ने पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया। त्योहार के मौके पर किसी भी तरह की अराजकता या उपद्रव की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने 552 गुंडा और निगरानी बदमाशों की जांच की और उन्हें सख्त चेतावनी दी। अभियान के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद मैदान में उतरे और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। आदतन अपराधियों को चेताते हुए अधिकारियों ने कहा कि त्योहारों के माहौल को बिगाड़ने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान 34 से अधिक बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कानूनी कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि अब ऐसे आदतन उपद्रवियों के खिलाफ बाउंड ओवर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, ताकि वे भविष्य में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल न हो सकें।
पुलगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने धारा 170 बीएनएस (संज्ञेय अपराध की आशंका) के तहत 15 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें नगपुरा के 5, जेवरा सिरसा के 4 और अंजोरा चौकी के 8 उपद्रवी शामिल हैं। इसके अलावा छावनी और वैशालीनगर थाना पुलिस ने भी एक-एक असामाजिक तत्व को पकड़कर कोर्ट में पेश किया।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दीपावली जैसे बड़े त्योहारों में शहर की शांति और सुरक्षा में खलल डालने वालों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।
जिले में लगातार गश्त, चौक-चौराहों पर नाकाबंदी और ड्रोन से निगरानी की जा रही है ताकि दीपावली का पर्व सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाया जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।