पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई — बलरामपुर में निलंबन आदेश जारी, एफआईआर की तैयारी

बलरामपुर, 25 अक्टूबर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले शिक्षक पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। विकासखंड कुसमी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मक्याठी में पदस्थ सहायक शिक्षक ईश्वरी प्रसाद टंडन को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम, 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत की गई।

आदेश के अनुसार, शिक्षक ईश्वरी प्रसाद टंडन ने अपने नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री के प्रति आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी की थी। यह न केवल असंवेदनशील व्यवहार है, बल्कि एक सरकारी कर्मचारी के अनुशासनहीन आचरण का उदाहरण भी माना गया है। अधिकारी ने बताया कि यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 और राज्य शासन द्वारा जारी सोशल मीडिया उपयोग संबंधी दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।

“सरकारी पद पर रहते हुए किसी भी व्यक्ति को ऐसी टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है, जिससे लोकतांत्रिक संस्थाओं या संवैधानिक पदों की गरिमा आहत हो,” — मनीराम यादव, जिला शिक्षा अधिकारी

निलंबन अवधि के दौरान टंडन का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कुसमी में निर्धारित किया गया है। उन्हें नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता (subsistence allowance) प्राप्त होगा। सूत्रों के अनुसार, विभाग ने शिक्षक की सोशल मीडिया पोस्ट के स्क्रीनशॉट और अन्य डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं, जिन्हें विभागीय जांच में शामिल किया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, संबंधित शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *