जामगांव आर । दक्षिण पाटन के ग्राम जामगांव आर में रविवार को स्वच्छता को लेकर एक सराहनीय और प्रेरणादायी पहल की गई। ग्राम पंचायत के सरपंच श्री रूपेंद्र शुक्ला एवं उपसरपंच श्री मुकेश साहू के नेतृत्व में बस स्टैंड परिसर और सार्वजनिक शौचालयों की सफाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में गांव के व्यापारियों, पंचायत सदस्यों और युवा वर्ग ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने मिलकर झाड़ू लगाकर कचरा एकत्र किया और पूरे क्षेत्र को स्वच्छ एवं व्यवस्थित स्वरूप प्रदान किया। यह सामूहिक प्रयास गांव को स्वच्छ रखने और यात्रियों को बेहतर वातावरण देने की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण बन गया।
सरपंच रूपेंद्र शुक्ला ने इस अवसर पर सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे गांव की सफाई में निरंतर सहयोग करें और सार्वजनिक स्थलों को गंदा न करें। उपसरपंच मुकेश साहू ने कहा कि स्वच्छता न केवल स्वास्थ्य से जुड़ी है, बल्कि यह गांव की छवि और संस्कृति का भी प्रतीक है इसलिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।