जगदलपुर/रायपुर । छत्तीसगढ़ के वन, जलवायु परिवर्तन और परिवहन मंत्री केदार कश्यप एक बड़े विवाद में घिर गए हैं। जगदलपुर सर्किट हाउस के संविदा कर्मचारी खितेंद्र पांडेय ने मंत्री पर गंभीर मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। खितेंद्र ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि मंत्री ने जूता उठाया, गालियां दीं और कॉलर पकड़कर 2-3 थप्पड़ मारे।
शिकायतकर्ता की आपबीती:
20 साल से सर्किट हाउस में कार्यरत खितेंद्र पांडेय ने कहा, मैं मंत्री का नाश्ता बना रहा था, तभी उनका पीएसओ मुझे कमरे में बुलाकर ले गया। मंत्री जी ने गुस्से में कहा कि तुमने कमरा क्यों नहीं खोला? फिर अचानक जूता उठाकर मां-बहन की गालियां देने लगे और मुझे थप्पड़ मारे। मैं लकवा पीड़ित हूं। पीए ने बीच-बचाव किया।”
कांग्रेस का हमला, इस्तीफे की मांग
घटना के बाद कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा: केदार कश्यप का व्यवहार बेहद शर्मनाक है। उन्होंने अपने पिता बलिराम कश्यप की छवि तक का ध्यान नहीं रखा। यह सत्ता का घमंड है। उन्हें तुरंत मंत्री पद से हटाया जाए।”
भूपेश बघेल ने भी कसा तंज
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले को महिला सम्मान से जोड़ते हुए लिखा: क्या सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी जी की मां ही मां हैं या सबकी मां भी मां हैं? एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा बस्तर में कर्मचारी को मां-बहन की गालियां देना और पीटना निंदनीय है। भाजपा को उनसे इस्तीफा लेना चाहिए और मंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।”
बीजेपी और मंत्री की चुप्पी
फिलहाल, मंत्री केदार कश्यप या भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस पूरे घटनाक्रम ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है, और आने वाले दिनों में भाजपा पर दबाव और बढ़ने की संभावना है।