जामगांव आर। ग्रामीण अंचल के किसानों की उपज को समर्थन मूल्य में खरीदी की शुरुवात करते हुए बटरेल सोसायटी में धान खरीदी का विधिवत शुभारंभ भगवान बलराम एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के साथ हुआ कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सोसायटी सदस्यों, किसानों और अधिकारियों की उपस्थिति रही। सोसायटी कर्मचारियों की हड़ताल के बावजूद समितियों में निर्विघ्न खरीदी शुरू होने से किसानों के चेहरों पर संतोष और उम्मीद की चमक दिखाई दी। धान खरीदी के शुभारंभ के साथ ही केंद्र में किसानों की आवाजाही बढ़ गई है। कार्यक्रम में समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष एवं जामगांव आर भाजपा के मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू, पूर्व विधायक डॉ. दयाराम साहू, जनपद सदस्य पाटन अजय साहू,सरपंच एमन आठ, अमरीकुर्द की सरपंच देवकी साहू, पंच धनेश्वरी साहू, पूर्व अध्यक्ष भोकलूराम साहू,पूर्व सरपंच अभयराम ठाकुर, सरजू राम साहू, समिति प्रबंधक खुमेश कुमार वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे । इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू ने कहा कि धान खरीदी किसानों का अधिकार है, और शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता किसानों को सही मूल्य दिलाना है,उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा बटरेल सोसायटी में सभी व्यवस्थाएँ पूरी तरह पारदर्शी और सुव्यवस्थित रहेंगी। किसी प्रकार की दिक्कत आने पर किसान सीधे हमें अवगत कराएं।उन्होंने सोसायटी प्रबंधन को किसानों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर तीरथ पटेल, रूपेंद्र साहू, रेवा राम साहू, डॉ. देवेंद्र साहू, रामकुमार निर्मलकर, जगदीश साहू, देवेंद्र साहू, जितेंद्र साहू, मिथलेश साहू, लिकेश साहू, भोला साहू, तेजराम साहू, छनुक साहू, खिलेश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और किसान उपस्थित रहे।
◆ समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किसानों की आर्थिक मजबूती का आधार-डॉ दयाराम साहू
पूर्व विधायक डॉ. दयाराम साहू ने कहा कि धान खरीदी केंद्र केवल अनाज का केंद्र नहीं, बल्कि किसानों की मेहनत और विश्वास का स्थान है। सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किसानों की आर्थिक मजबूती का आधार है। सोसायटी प्रबंधन ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुरूप खरीदी प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए पर्याप्त स्टाफ, तौल प्रणाली, सुरक्षा व्यवस्था और दस्तावेज़ सत्यापन की पूरी तैयारी की गई है।