धमतरी, 3 नवंबर 2025। जिले के कुरूद ब्लॉक के रामपुर गांव में रहने वाले देवेंद्र कुमार साहू ने सोमवार को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आत्मदाह करने का प्रयास किया। युवक ने मौके पर ही अपने ऊपर केरोसिन (मिट्टी तेल) डाल लिया, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार, देवेंद्र कुमार साहू का कहना है कि उसकी पारिवारिक जमीन को गांव के कोटवार ने धोखाधड़ी से अपने नाम करवा लिया है, जिसमें स्थानीय पटवारी और तहसीलदार की मिलीभगत रही। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर उसने यह चरम कदम उठाया।
हालांकि, मौके पर तैनात पुलिस जवानों और नगर सैनिकों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत उसे पकड़ लिया और किसी बड़ी अनहोनी को टाल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल युवक को सुरक्षा में लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।