टिकेंद्र वर्मा@रानीतराई। पाटन ब्लॉक के ग्राम पंचायत भनसूली (के) में गुरुवार को कलस्टर स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व जनपद सदस्य गैंदलाल डहरिया, दरबार मोखली मंडल उपाध्यक्ष नीलमणी साहू, तथा सरपंच भगवती मुकेश साहू शामिल थे।
समारोह में मुख्य अतिथि कमलेश वर्मा ने कहा कि
ग्रामीण इलाकों और छोटे कस्बों में जो प्रतिभा छिपी हुई है, उसे पहचानना और आगे बढ़ाना ही इस महोत्सव का उद्देश्य है। ऐसे आयोजन गांव के युवाओं को आत्मविश्वास और दिशा दोनों देते हैं। कार्यक्रम के अंत में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और आने वाले वर्षों में इस खेल महोत्सव को और व्यापक रूप देने की घोषणा की गई।
◆10 गांवों के खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह
इस खेल महोत्सव में 10 ग्रामों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। बच्चों और युवाओं ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मैदान में खेल भावना, अनुशासन और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच भगवती मुकेश साहू, उपसरपंच पदमभूषण साहू, साहू समाज के अध्यक्ष महेन्द्र साहू, एसएमसी अध्यक्ष नेतराम साहू, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष पिंकेश साहू, उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू, सचिव दिनेश कुमार देवांगन, प्राचार्य धर्मेंद्र सिन्हा, तथा हेमंत साहू, हेमलाल साहू, सरोज साहू, रामेश्वरी साहू, ठाकुर राम यादव, लक्ष्मीनारायण निर्मल सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।