रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट जहां अलग-अलग जिलों में रैलियों के जरिए बीजेपी पर सीधा हमला बोल रहे हैं, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव ने बीजेपी को लेकर तीखा बयान दिया है।
सिंहदेव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए बीजेपी को “अंग्रेजों की औलाद” करार दिया। उन्होंने लिखा – “पुरानी कहावत है ‘अंग्रेज चले गए, औलाद छोड़ गए’, जो भाजपा पर बिल्कुल सटीक बैठती है। 1930-40 के दशक में जो उनके मालिक अंग्रेज सिखा कर गए, आज भाजपा उसी विभाजनकारी मानसिकता की आग पर राजनीति की रोटियां सेंक रही है। बहुसंख्यकों को डराओ, अल्पसंख्यकों को अमानवीय बताओ, नफरत फैलाओ और वोट मांगो… यही भाजपा का चुनावी हथकंडा है।”।सिंहदेव ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को नफरती और विभाजनकारी वीडियो साझा करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।
बीजेपी का पलटवार
सिंहदेव के इस बयान से प्रदेश की राजनीति और भी गरमा गई। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा – “अंग्रेजों के कौन करीब था, यह देश जानता है। भाजपा देश की सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत कर रही है, जबकि कांग्रेस हमेशा रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाती रही है। कांग्रेस ने ही कहा था कि देश पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है। भाजपा समावेशी राष्ट्रवाद की नीति पर काम कर रही है, कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिए।”
इस तीखे जुबानी जंग के बाद प्रदेश की राजनीति और गरमा गई है। सचिन पायलट की रैलियों और सिंहदेव के बयानों से जहां कांग्रेस के नेता एकजुट होते नजर आ रहे हैं, वहीं भाजपा कांग्रेस को उसके ही बयानों पर घेरने में जुट गई है।