रायपुर । प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए राज्य शासन ने स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश की पूर्व घोषित तिथियों में संशोधन किया है। अब प्रदेश के सभी स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में राज्य शासन द्वारा स्कूलों के लिए 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश निर्धारित किया गया था,लेकिन अप्रैल माह में ही तापमान में लगातार वृद्धि और बच्चों की तबीयत पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को देखते हुए शासन ने अवकाश की तिथि को पूर्व कर 25 अप्रैल से प्रभावी कर दिया है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि भीषण गर्मी और लू के संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। विभाग ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोपरि है, और इस संशोधन से उन्हें आवश्यक राहत मिलेगी।
प्रदेशभर के पालकों और शिक्षकों ने शासन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि यह कदम बच्चों के हित में है और समय पर लिया गया एक सराहनीय निर्णय है। अब सभी शासकीय और निजी स्कूल 25 अप्रैल से बंद रहेंगे और 15 जून को पुनः खुलेंगे।
इस निर्णय से स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी और वे सुरक्षित रूप से अपने घरों में समय बिता सकेंगे।