जामगांव आर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपखंड जामगांव आर के अंतर्गत बटरेल मंडल में शनिवार को विजयादशमी उत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया। स्थानीय बाजार चौक में आयोजित कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन कर भारत माता की सामूहिक प्रार्थना की। इस अवसर पर देशभक्ति गीतों की गूंज के बीच नगर में अनुशासित पथ संचलन निकाला गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाते हुए पूरे ग्राम का भ्रमण किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में जिला कार्यवाह दुर्ग सुनील पटेल उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता सहसंघचालक पाटन लीलाधर वर्मा ने की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी प्राणनाथ साहू और गौतमचंद जैन उपस्थित थे।
◆ हिन्दू समाज की एकता राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत-सुनील पटेल
मुख्य वक्ता श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदू समाज की एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है। समाज को संगठित होकर रहना चाहिए और धर्म-संस्कृति की रक्षा के साथ विधर्मियों के दुष्प्रभाव से सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विजयादशमी का पर्व केवल बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक नहीं, बल्कि आत्मबल और राष्ट्रभक्ति के जागरण का भी संदेश देता है। उन्होंने स्वयंसेवकों को पर्यावरण की शुद्धता, स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग और समाज में नैतिकता के प्रसार के लिए भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के विशाल पथ संचलन का ग्रामवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। देशभक्ति गीतों से गूंजते वातावरण में पूरा नगर संघ के अनुशासन और संगठन भावना से सराबोर हो गया। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक हलधर महमल्ला, उमाशंकर साहू, द्वारिका प्रसाद, नेतराम निषाद, रवि सिन्हा, नारद साहू, शैलेन्द्री मंडावी, अनिल साहू, चूरामन साहू,अभिषेक सेन,कमलेश यादव, बाबूलाल साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।