ग्राम सेलूद में दो दिवसीय संत समागम का शुभारंभ, भव्य भजन और प्रवचनों की रही छटा
पाटन। ग्राम सेलूद स्थित कबीर आश्रम बावाकुटी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दो दिवसीय विशाल संत समागम का शनिवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ समाधि पूजन, ध्वजारोहण और दीप प्रज्वलन से हुआ। आश्रम के मुखिया व साहित्य वेदान्ताचार्य महंत सुकृतदास शास्त्री सहित विभिन्न संतों की गरिमामयी उपस्थिति में यह आयोजन श्रद्धा और आस्था के वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कबीर आश्रम पहुंचकर संत कबीर साहेब की पूजा-अर्चना की और श्रद्धासुमन अर्पित किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “कबीर जी ने हमेशा समाज में व्याप्त कुरीतियों पर अपने दोहों के माध्यम से प्रहार किया। वे पहले कवि थे जिन्होंने कुप्रथाओं के विरुद्ध निर्भीकता से आवाज उठाई। समाज को सही दिशा दिखाना संतों का कार्य है और कबीर जी सबसे बड़े समाज सुधारक रहे हैं। श्री बघेल ने आगे कहा कि संत कबीर का संदेश आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने मानवता को प्राथमिकता दी और जाति, वर्ग, लिंग से परे इंसानियत की बात की। उन्होंने कबीर आश्रम के प्रमुख सुकृतदास साहेब के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि आश्रम ने छत्तीसगढ़ को देश-विदेश में पहचान दिलाई है।
पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि “कबीर की वाणी आज भी हम सभी को प्रभावित करती है। उन्होंने समाज को जोड़ने का कार्य किया है न कि तोड़ने का।
समागम में देशभर से पहुंचे संतों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से महंत राधेश्याम शास्त्री (कंडेल), महंत श्रीराम साहेब (अरसनारा), महंत पंचम साहेब, भजन गायक महंत चंदूलाल (म.प्र.), महंत अंतराम साहू (भिलाई) उपस्थित रहे। संतों द्वारा प्रस्तुत भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर साहेब ने किया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में पूर्व मंडी अध्यक्ष अश्विनी साहू, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व ओएसडी आशीष वर्मा, पूर्व अध्यक्ष जवाहर वर्मा, योगेश चंदेल, करण धनकर, पूर्व सरपंच खेमिन साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
◆ आज आएंगे डिप्टी सीएम अरुण साव-
समागम में आज 18 मई को गुरु महिमा पाठ के साथ सत्संग व प्रवचन होंगे। संध्या चार बजे सात्विक महायज्ञ एवं चौका आरती के पश्चात समापन व आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा। उपमुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद विजय बघेल, प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल साहू सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति अपेक्षित है।