गातापार में शिवमहापुराण कथा : सौरभ शर्मा ने कहा-शिव का अर्थ ही सत्य है, सत्य के मार्ग पर चलना ही शिव की भक्ति है…

जामगांव आर। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम गातापार में चल रही शिव महापुराण कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। कथा के दूसरे दिन से ही विशेष रूप से महिलाओं की बड़ी उपस्थिति देखने को मिली। युवा शक्ति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस धार्मिक आयोजन में प्रवचनकर्ता पं. सौरभ शर्मा ने बताया कि भगवान शिव सरल और दयालु हैं, जो सभी पर अपनी कृपा बरसाते हैं। उन्होंने बताया कि “बिन्दुग ब्राह्मण को तार दिए महादेव” जैसी कथाएँ हमें यह सिखाती हैं कि शिव हमेशा सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने वालों का संरक्षण करते हैं।

महाराज ने कहा कि शिव महापुराण की कथा केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह जीवन में आस्था, त्याग और सेवा का मार्ग भी दर्शाती है। उन्होंने बताया कि शिव का अर्थ ही सत्य है और सत्य के मार्ग पर चलना ही शिव की भक्ति है। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में सत्य, सादगी और भक्ति के सिद्धांतों को अपनाएँ, क्योंकि यही जीवन को सार्थक और समाज को सशक्त बनाता है। महाराज ने यह भी कहा कि कथा सुनने और समझने से केवल आध्यात्मिक लाभ ही नहीं मिलता, बल्कि यह मानव जीवन में नकारात्मक विचारों और अहंकार को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा, शक्ति और सामूहिक एकता की भावना भी उत्पन्न करती है। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं को आह्वान किया कि वे अपने घर और समाज में शिवभक्ति और धर्मपरायणता का संदेश फैलाएँ।

कथास्थल में सरपंच रेवाराम साहू, अध्यक्ष नोमेश साहू,भगवान सिंह साहू,खुमान साहू,गौकरण साहू,चिरौंजी साहू,योगेश्वर साहू,देवेंद्र साहू, दिलीप साहू, गजेंद्र साहू, गिरवर साहू, राकेश साहू, केशराम साहू, अरुण साहू, देवानंद साहू, खिलेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *