SIR प्रक्रिया पर कांग्रेस की बड़ी रणनीति : हर विधानसभा में निगरानी टीम, BJP बोली– चुनाव आयोग पर शक जताकर भ्रम फैला रही कांग्रेस

SIR प्रक्रिया पर कांग्रेस की बड़ी रणनीति : हर विधानसभा में निगरानी टीम, BJP बोली– चुनाव आयोग पर शक जताकर भ्रम फैला रही कांग्रेस

रायपुर | छत्तीसगढ़ में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस ने व्यापक रणनीति तैयार की है। पार्टी ने प्रदेश के हर विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर निगरानी टीम बनाने का फैसला लिया है, ताकि किसी भी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से गलत तरीके से न कटे। दूसरी ओर भाजपा ने कांग्रेस की इस सक्रियता को “अनावश्यक शंका फैलाने की कोशिश” बताया है।
कांग्रेस का SIR निगरानी तंत्र तैयार
कांग्रेस ने SIR की निगरानी के लिए समिति गठित की है, जिसके संयोजक मोहन मरकाम हैं। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई समन्वय समिति की बैठक में बूथवार मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया। समिति के 14 सदस्यों को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है। जिलों में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रारूपों में ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है।


BLO–प्रभारी होंगे नियुक्त
बैठक में तय किया गया कि हर विधानसभा में कांग्रेस अपने BLO और प्रभारी नियुक्त करेगी, जिन्हें ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी। पार्टी ने 2003 और 2024 की मतदाता सूची का मिलान कराने की भी मांग उठाई है, ताकि पूर्व में कटे नामों की पहचान की जा सके।
कांग्रेस का आरोप: “काम अधूरा, फोटो गायब, कोड बदले”
कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि 4 नवंबर से BLO को घर-घर जाना था, लेकिन कई क्षेत्रों में काम अधूरा है।
कुछ सदस्यों ने कहा कि वोटर लिस्ट में कई जगह फोटो गायब हैं और कोड बदल दिए गए हैं। पार्टी ने इसे “नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन” बताया है। कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से मिल चुका है और पारदर्शिता की मांग की है।
भाजपा का पलटवार: “कांग्रेस SIR को लेकर झूठे आरोप लगाकर भ्रम फैला रही”
कांग्रेस की इस रणनीति पर भाजपा ने कड़ा रुख दिखाते हुए कहा कि पार्टी चुनाव आयोग के कामकाज पर अनावश्यक संदेह कर रही है। भाजपा नेताओं के अनुसार, SIR प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमबद्ध है, लेकिन कांग्रेस इसे “राजनीतिक मुद्दा” बनाने की कोशिश कर रही है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस को वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का वास्तविक सबूत देना चाहिए, न कि “संशय पैदा कर राजनीतिक लाभ उठाने” की कोशिश करनी चाहिए।

कांग्रेस का दावा: “किसी भी मतदाता का नाम नहीं कटने देंगे”
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि SIR के दौरान किसी भी मतदाता का नाम कटे, यह पार्टी मंजूर नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति को सभी प्रक्रियाओं पर सतर्क रहने और एजेंट–ऑब्जर्वरों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं ◆कांग्रेस की रणनीति—SIR में ऐसे रहेगी सक्रिय
हर विधानसभा व ब्लॉक में निगरानी टीम
BLO और प्रभारी की ऑनलाइन ट्रेनिंग
पुराने रिकॉर्ड से मतदाता सूची का मिलान
चुनाव आयोग से लगातार पारदर्शिता की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *