जनपद पंचायत पाटन में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने 30 जून से विशेष शिविर का आयोजन

पाटन। जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र के वाहन मालिकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। जनपद पंचायत कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, क्षेत्र के सभी पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इस हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पाटन द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि यह कार्रवाई परिवहन आयुक्त, छत्तीसगढ़ शासन एवं माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के पालन में की जा रही है। 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत समस्त वाहनों पर HSRP नंबर प्लेट लगाना आवश्यक होगा। सुरक्षा की दृष्टि से यह पहल महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

शिविर के माध्यम से वाहन मालिकों को उनकी सुविधा के लिए उनके ही जनपद पंचायत मुख्यालय में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए Rosmerta Safety System Ltd कंपनी द्वारा दिनांक 30 जून 2025 से 5 जुलाई 2025 तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।

अधिकारियों ने सभी ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया है कि इस संबंध में ग्राम स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक वाहन स्वामी इस शिविर का लाभ उठा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *