रायपुर में 250 परिवारों की सनातन धर्म में घर वापसी, स्वामी नरेंद्राचार्य और प्रबलप्रताप सिंह ने कराई दीक्षा

रायपुर में 250 परिवारों की सनातन धर्म में घर वापसी, स्वामी नरेंद्राचार्य और प्रबलप्रताप सिंह ने कराई दीक्षा

धर्मांतरण बनाम घर वापसी पर फिर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
रायपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर जारी सियासी बहस के बीच राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां दही हांडी मैदान, गुढ़ियारी में आयोजित एक विशेष समारोह में करीब 250 ईसाई परिवारों ने पुनः सनातन धर्म अपनाया। इस कार्यक्रम का संचालन स्वामी नरेंद्राचार्य और प्रबलप्रताप सिंह के सानिध्य में हुआ।।घर वापसी के दौरान उपस्थित जनसमूह के बीच वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक विधि-विधान के साथ धर्म दीक्षा दी गई। आयोजकों ने इसे “अपने मूल धर्म और संस्कृति में लौटने का संकल्प” बताया।

दूसरी ओर, इस आयोजन को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि “धर्मांतरण और घर वापसी के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है।” वहीं भाजपा नेताओं ने इसे “आस्था की पुनर्स्थापना और सांस्कृतिक जागरण का प्रतीक” बताया। पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि धर्मांतरण और घर वापसी केवल धार्मिक विषय नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में देखे जाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *