रक्षाबंधन का अनोखा उत्सव : विधायक रिकेश सेन ने तोड़ा ‘खान सर’ का रिकॉर्ड, दोनों हाथों में बंधवाईं हजारों राखियां,बहनों को दिए गए उपहार और चेक


20 हजार बहनों का हुआ रजिस्ट्रेशन, 7 हजार से अधिक बहनों ने बांधी राखी

भिलाई । रक्षाबंधन से पहले वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भिलाई में एक ऐसा अनूठा आयोजन किया, जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। लोकांगन परिसर में आयोजित भव्य राखी महोत्सव में हजारों बहनों ने पहुंचकर विधायक को राखी बांधी। इस दौरान विधायक ने दावा किया कि उन्होंने प्रसिद्ध शिक्षक खान सर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 7 हजार राखियां बंधवाई थीं। विधायक के अनुसार, दुर्ग में 20 हजार बहनों ने पंजीयन कराया और करीब 7 हजार बहनों ने现场 में राखी बांधी। विधायक रिकेश सेन ने इस अवसर पर कहा, “आज बहनों का अपार स्नेह देखकर मन गदगद है। यह आयोजन सामाजिक सौहार्द, विश्वास और सम्मान का प्रतीक है। एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य केवल सड़कों और नालियों तक सीमित नहीं, बल्कि जनभावनाओं से जुड़ना भी है।”

बहनों ने विधायक के दोनों हाथों में राखियां बांधकर भाई-बहन के पवित्र बंधन को सजीव किया। घंटों तक राखी बांधने की कतारें लगी रहीं और पूरे परिसर में “रक्षा का वचन”, “बहनों की मुस्कान”, “भाई-बहन का प्यार अमर रहे” जैसे भाव प्रत्यक्ष दिखे।

बहनों को दिए गए उपहार और चेक

आयोजन में उपस्थित कई जरूरतमंद बहनों को 10-10 हजार रुपए, 5 हजार रुपए, 2000 से 3000 रुपए तक के प्रतीकात्मक चेक उपहार स्वरूप दिए गए। विधायक ने मंच से कहा, “कोई भी बहन खाली हाथ नहीं जाएगी, हर एक को उपहार मिलेगा — यह भाई का वचन है।”

कार्यक्रम में भारी भीड़ के बीच महिलाओं ने आयोजकों की जमकर सराहना की और इसे “राजनीति से परे, सामाजिक समर्पण का उदाहरण” बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल भाई-बहन के रिश्ते को सशक्त करता है, बल्कि समाज में सद्भावना और सहयोग की मिसाल भी पेश करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *