जामगांव आर। लोक निर्माण विभाग उपसंभाग पाटन के अंतर्गत जामगांव आर-भनसुली मार्ग पर नवनिर्मित नवीन विश्राम गृह का लोकार्पण मंगलवार को दुर्ग सांसद विजय बघेल के हाथों सम्पन्न हुआ। भव्य समारोह के दौरान सांसद बघेल ने पहले गांव की छोटी बच्ची से पहले फीता कटवाया फिर शिलालेख का अनावरण कर नए भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति कल्पना नारद साहू ने की।
इस अवसर पर नीलम राजेश चंद्राकर (सभापति, जिला पंचायत दुर्ग), कीर्ति नायक (अध्यक्ष, जनपद पंचायत पाटन), रामकुमार चंद्राकर (जनपद सदस्य), खेमलाल देशलहरे (सभापति जनपद पाटन), जितेंद्र वर्मा (मंत्री, प्रदेश भाजपा), दिलीप साहू (जिला महामंत्री), हर्षा चंद्राकर (जिला उपाध्यक्ष), शैलेंद्री मंडावी (जिला मंत्री), कमलेश साहू (मंडल अध्यक्ष),सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक,मण्डल महामंत्री द्वय निर्मल जैन एवं पुरणेंद्र सिन्हा,भाजपा नेतागण लोकमणि चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, भगवान सिंह चंद्राकर,बूथ अध्यक्ष दीपक साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
◆ कांग्रेस कार्यक्रताओं के विरोध और तनाव के बीच शांतिपूर्ण आयोजन
कार्यक्रम के प्रारंभ में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विश्राम गृह परिसर के बाहर प्रोटोकॉल उल्लंघन और शिलालेख में क्षेत्रीय विधायक का नाम नहीं होने को लेकर नारेबाजी की। हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं की बढ़ती उपस्थिति और प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हो गई और सांसद आगमन के साथ कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
◆ “पूर्व मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों का नहीं किया सम्मान, अब खुद सम्मान के मोहताज-सांसद
समारोह को संबोधित करते हए सांसद विजय बघेल ने कहा -यह नवीन विश्राम गृह क्षेत्र के विकास और प्रशासनिक सुविधा के लिए एक अहम सौगात है,उन्होंने बताया कि जामगांव आर में जल्द ही नया थाना भवन और बेल्हारी में जल जीवन मिशन के तहत ट्रीटमेंट प्लांट सहित आगे अभी क्षेत्र में अनेको महत्वपूर्ण काम जल्द अस्तित्व में आएंगे । उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर तीखा प्रहार करते हुए कहा जब क्षेत्र के विधायक मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने कभी प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का लगातार अपमान किया गया। अब वही लोग सम्मान की अपेक्षा रखते हैं। सांसद ने कहा कि भाजपा की राजनीति “सम्मान और विकास” की राजनीति है, जबकि कांग्रेस ने “द्वेष और भेदभाव” से कार्य किया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बेल्हारी में कांग्रेस समर्थित सरपंच होने के बावजूद आज वहां अनेक गांव और समाज की जरूरतों के ₹56 लाख कार्यो की शुरुआत किया गया ये हमारे “सबका साथ, सबका विकास” के भाव को दर्शाता है । उन्होंने कांग्रेस को आत्मचिंतन करने करने नसीहत देते हए कहा कि सम्मान पाने के लिए सम्मान देना सीखें,समाज कार्य मे सबको साथ लेकर नीति और मर्यादा के साथ चलने में ही लोकतंत्र की खूबसूरती है ।
■ कांग्रेस ने महिला जनप्रतिनिधियों को अपमानित किया जबकि भाजपा देती है सम्मान-हर्षा
भाजपा जिला उपाध्यक्ष हर्षा चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस शासन में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों को अपमानित किया गया था, जबकि भाजपा ने उन्हें सशक्त किया है। जिपं सभापतिद्वय कल्पना नारद साहू, नीलम चंद्राकर, और जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार विकास, सेवा और सहभागिता की भावना से काम कर रही है।
कार्यक्रम का संचालन मनीष चंद्राकर ने किया तथा आभार प्रदर्शन जनपद सदस्य रामकुमार चंद्राकर द्वारा किया गया।।इस अवसर पर रूपसिंह सिन्हा,लुभम बंछोर,श्रीकांत चंद्राकर,अंगेश्वर साहू,रामसिंह बंसोड़,अरुण चंद्राकर,बेनीराम साहू,डॉ राजेश बंछोर,राकेश शर्मा,मनीष जैन,नारद साहू,अभिषेक सेन,संजय चंद्राकर,श्रीराम साहू,भेन चंद्राकर,राजेश वर्मा,जिनेश जैन,चंद्रिका चंद्राकर ,पोषण वर्मा,।सीता राम साहु,प्रवीण,वर्मा,हर्ष साहू,संतु साहू,देवेंद्र साहू,देवनंद साहू,रेवा साहू,,केवल देवांगन,दिनेश नागरिया,किरणवेदी साहू, पेमिन साहू,भानुप्रिया साहू,संध्या चंद्रकार,मुरली वैष्णव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।