दुर्ग। दीपावली से ठीक पहले दुर्ग शहर में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ी ने स्कूटी सवार तीन दोस्तों को बेरहमी से रौंद दिया। इस भीषण दुर्घटना में एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।
यह दर्दनाक घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक, कलेक्ट्रेट के सामने बुधवार देर रात हुई। जानकारी के अनुसार, स्कूटी पर सवार तीन दोस्त — खिलेश्वर साहू, सलमा और कुमोदनी गोड़ — गंजपारा रोड से इंदिरा मार्केट की ओर जा रहे थे। तभी नगर निगम की कचरा गाड़ी ने उन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी ट्रक के पहियों के नीचे आ गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने खिलेश्वर और सलमा को मृत घोषित कर दिया। वहीं कुमोदनी गोड़ का इलाज जारी है।।पुलिस ने बताया कि संबंधित कचरा वाहन डंपिंग यार्ड की ओर जा रहा था और चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पटेल चौक क्षेत्र में रात के समय भारी वाहनों की आवाजाही अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती है। नागरिकों ने नगर निगम और ट्रैफिक विभाग से क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर सख्त नियंत्रण की मांग की है।