दुर्ग। निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, नगपुरा में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर द्वारा 44 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने साइकिल की घंटी बजाकर विधायक चंद्राकर का अभिवादन किया। उन्होंने छात्राओं से संवाद कर उनकी पढ़ाई और विद्यालय पहुंचने में आ रही समस्याओं की जानकारी भी ली। वितरण कार्यक्रम में छात्राओं को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई गई तथा साइकिलें प्रदान की गईं। छात्राओं लक्ष्मी ठाकुर, डिंपल मंडावी, कोमल निषाद, कीर्ति निषाद, खुशी देवांगन आदि ने बताया कि वह रोजाना एक किलोमीटर से अधिक दूरी पैदल तय कर स्कूल आती थीं, लेकिन अब साइकिल मिलने से आने-जाने में सुविधा होगी और समय की बचत भी होगी। छात्राओं ने छत्तीसगढ़ सरकार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधायक ललित चंद्राकर के प्रति आभार व्यक्त किया।
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि यह योजना अनुसूचित जाति, जनजाति और गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाली छात्राओं को निःशुल्क साइकिल उपलब्ध कराकर शिक्षा में सुविधा प्रदान करती है। इसका उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा यात्रा को सुरक्षित, सुगम और प्रोत्साहित करना है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश को आज हर क्षेत्र में बेटियां सिद्ध कर रही हैं। सरकार भी बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए ₹30,000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने छात्राओं से स्कूल परिसर को स्वच्छ एवं हराभरा रखने तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण करने का आग्रह किया।
इसके साथ ही विधायक ने मतदाता सूची सर्वेक्षण को लेकर सही जानकारी बीएलओ को देने की अपील की, ताकि एक व्यक्ति का नाम सिर्फ एक ही स्थान पर दर्ज रहे और मतदान व्यवस्था सुचारू हो। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, सरपंच संघ अध्यक्ष राजू (ओमेस्वर) यादव, ग्राम सरपंच सरोज रिगरी, उपसरपंच नरेन्द्र निषाद, सुखदेव देवांगन, मंडल उपाध्यक्ष ओमकार देवांगन, गुड्डू निषाद, गावेंद्र देवांगन, सचिव कमलनारायण साहू, प्राचार्य बी.के. यादव, प्रभारी प्राचार्य एम. अग्रवाल, साइकिल वितरण प्रभारी सविता श्रीवास्तव, शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं मौजूद रहे।