बोरवाय में जगन्नाथ मंदिर से तालाब मार्ग कीचड़ से सराबोर,ग्रामीणों का आना जाना हुआ मुश्किल,जल्द समाधान की मांग…

जामगांव आर। समीपस्थ ग्राम पंचायत बोरवाय के ग्रामीण लंबे समय से बुनियादी समस्या से जूझ रहे हैं। यहां के वार्ड 4 में स्थानीय जगन्नाथ मंदिर से तालाब जाने वाला मुख्य मार्ग पिछले डेढ़ दशक से उपेक्षित है और बरसात के दिनों में पूरी तरह कीचड़ से पट जाता है। इस गली में रहने वाले परिवार रोजाना आवागमन में कठिनाई झेल रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शोक कार्यक्रमों के दौरान भी तालाब जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग करना पड़ता है, लेकिन अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने स्थायी समाधान नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत में आवेदन देने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।

इस संबंध में ग्राम सरपंच मीनू राकेश शर्मा ने बताया कि “तात्कालिक समाधान के लिए वहां मुरुम डलवाया गया था, लेकिन लगातार बारिश से वह कीचड़ में बदल गया। इस गली में सीसी रोड निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। ग्रामीणों ने पंचायत से तत्काल जीरा-गिट्टी डालकर आवागमन सुगम बनाने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द कदम नहीं उठाया गया तो बरसात में उनकी परेशानियां और बढ़ जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *